श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर, उमरांग्सू


Smt. Jamuna Devi Saraswati Vidya Mandir, Umrangso; श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर, उमरांग्सू ! श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय उच्च विद्यालय की स्थापना के प्रेरणा श्रोत रहे हैं- विनय सीमेंट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री विनोद बावरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, असम के तत्कालिक प्रांत प्रचारक श्री श्रीकांत जी जोशी एवं विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के तत्कालीन संगठन मंत्री श्री शांतनू रघुनाथ शेंडे व लांगचीरुई ग्राम के ग्रामवासी ! इन सबके साथ उमरांग्सू (Umrangso), नगर के समाज की सहभागिता ही विद्यालय एवं उसके विभिन्न कार्यों के विकास की गाथा है ! जो सदा स्मरणीय रहेगी ! यह विद्यालय सन १९८७ में प्रारम्भ हुआ ! सरस्वती विद्या मंदिर परिचालना समिति,बडा हाफलांग के द्वारा यह विद्यालय संचालित किया जाता है! शिक्षा विकास परिसद, दक्षिण असम के द्वारा मार्ग्दर्शित यह विद्यालय विद्या भारतीय अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संबंधित है !