आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विद्या भारती उमरंगसू (डिमा हसाओ असम) ने देश मे चल रही कोरोना महामारी में हमारे समस्त डॉक्टर और पुलिस प्रशासन व स्वच्छता कर्मीयो को गमछा देकर सम्मानित किया।
ये सभी लोग हमारी मदद के लिए 24 घण्टे तैयार है अपने अपने घर परिवार को छोड़कर हम सब की रक्षा में सदैव तत्पर है हम सभी लोग आपका आभार व्यक्त करते है इस सुअवसर पर उपस्थित रहे विद्या भरती व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कुछ प्रमुख कार्यकर्ता श्री राहुल पारीक जिला संयोजक विद्या भरती श्री उपेन्द्र भदौरिया प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर उमरंगसू श्री ललन  शर्मा जिला मेडिकल सेवा प्रमुख सेवा भारती श्री अंकित जी नगर प्रचारक उमरंगसू श्री होइचुंगलिंग खेलमा सेक्रेटरी सरस्वती विद्या मंदिर उमरंगसू ने सभी का स्वागत किया।
हमारा पुलिस प्रशासन ,डॉक्टर ,स्वच्छता कर्मी हम सब लोगों की मदद कर रहे हैं हम सबका काम है कि हम सब लोग उनका साथ दे इस लॉक डाउन का पालन करें हम  लोग जानते हैं कि ये एक ऐसी बीमारी है जो एक दूसरे के छूने से फैलती है इसलिए जितना हो सके हम लोग अपने अपने घर मे ही रहे ताकि हमारा देश इस बीमारी से अच्छे से लड़ सके और हम सब लोग सुरक्षित रह सकें क्योंकि अगर हम सुरक्षित तो घर सुरक्षित घर सुरक्षित तो गांव सुरक्षित गाँव सुरक्षित तो शहर सुरक्षित और शहर सुरक्षित तो देश सुरक्षित इसलिए सब लोग घर में रहे एक दूसरे में लगभग पर्याप्त दूरी बनाये रखे।और देश की रक्षा करे
भारत माता की जय
https://bit.ly/34VAuTv