श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर उमरंगसू
ANNUAL SPORTS 2020
![]() |
Add caption |
श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर उमरंगसू में आज से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुई।आज के मुख्य अतिथि श्री के पी उपाध्याय जी ने दीप प्रज्वलन कर खेल की शुरुआत की,

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उपेंद्र भदौरिया जी सह. प्रधानाचार्य पपिया पॉल जी पूर्व प्रधानाचार्य विष्णु क्षेत्री जी उपस्थित रहे श्री के पी उपाध्याय जी ने डिस्कस थ्रो फेककर खेल का शुभारंभ किया

विद्यालय के सभी भैया बहनों ने खेलकूद में बढ़-चढ़कर भाग लिया। भैया थॉमस हगजर ने व बहिन जुलाई कैम्पराई ने 100m दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बहिन जुनाली व भाई प्रोनेस लगथासा ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय के सभी आचार्यो ने भी पूर्ण सहयोग किया

भारत माता की जय