उमरांग्सू (हाफलांग विभाग, असम)
📰

विद्या भारती उमरांग्सू प्रकल्प द्वारा संचालित श्रीमती जमुनादेवी सरस्वती विद्या मंदिर की दशम् (10) कक्षा के विद्यार्थियों का "विदाई समारोह" संपन्न हुआ। कक्षा दशम् के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय को दिया यह उपहार विद्यालय ही नहीं , अपितु समाज के लिए भी उपहार है। 🖥⌨
विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र द्वारा उमरांग्सू प्रकल्प के लिए तीन कम्प्यूटर प्रदान किए गए, जिनका अनावरण 'विदाई समारोह' के अवसर पर शिशु से दशम् तक शिक्षण पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों ने किया।
