श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर उमरंगसू मे (ग़ांधी स्मृति दर्शन समति राजघाट दिल्ली) द्वारा शांति और अहिंसक संचार शिक्षकों और छात्रों के बीच के महत्व पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व श्रीगुलशन गुप्ता जी (ग़ांधी स्मृति समति राजघाट दिल्ली) द्वारा किया गया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Mr Kanti Ranjan Dey Principle of JB Hagjer College रहे साथ मे उपस्थित जिला निरीक्षक श्री राहुल पारीक,प्रधानाचार्य विष्णु छेत्री,खेल प्रमुख विवेक तिवारी सह प्रधानाचार्या पापिया पॉल ने कार्यक्रम का संचालन किया
एवं समस्त विद्यालय परिवार व उमरंगसू के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया
में उन सभी शिक्षको को धन्यवाद देना देता हूं जिन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लिया
गरमपानी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल का आयोजन किया गया था
जिस में भैया बहिनो ने भाग लिया था बहिन July Kemprai 100m व 200m रेस में3rd स्थान पर रही कबडडी में बहिने 2ndस्थान पर रही रस्सा खीच में भी 2nd स्थान प्राप्त और कॉक फाइट में भैया मुन्ना सिंह ने 3rd स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया
विद्यालय परिवार सभी भैया बहिनो का हार्दिक स्वागत करता है