श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर उमरांग्सू में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 





  
    श्रीमती जमुना देवी सरस्वती विद्या मंदिर  
     उमरांग्सू में शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से 
    मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप 
     प्रज्जवलनकरके की गई 











कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेन्द्र भदौरिया जी रहे दीप प्रज्जवलन के बाद बच्चो ने स्वागत नृत्य किया उसके बाद कार्बी,असमिया, डिमासा,बोडो,नेपाली,गोरखा आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम किये








  प्रधानाचार्य बिष्णु छेत्री ने बच्चों का मार्गदर्शन   किया उन्होंने कहा एक शिक्षक समुद्र के बराबर  है क्योंकि शिक्षक बच्चों से एक ही बात कितने  बार सुनता है फिर भी वह सरल भाव से व्यवहार  करता है 








हमारे समाज मे आज भी हम शिक्षक को सबसे ऊपर मानते है क्योंकि शिक्षक ही सर्वोपरि है उसके बाद बच्चों ने राधा कृष्ण के वेश में नृत्य प्रस्तुत किया 

















साथ मे ही बच्चों ने सभी शिक्षको के लिए एक खेल का आयोजन किया कार्यक्रम का समापन फ़ैशन शो के साथ हुआ